Bhui Phore Shivling:छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों के बारे में बात किया जाए तो उनमें से एक वही भुई फोड़ शिवलिंग छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित है जो की कोरिया गांव में स्थित है उसे क्षेत्र को शिवपारा भी कहते हैं इस शिवलिंग के चमत्कारों और उसके ऐतिहासिक होने के प्रमुख तथ्य को इसमें बताने वाले हैं साथ ही यह शिवलिंग कितना साल पुराना है और इसके इतिहास आपको नीचे देखने को मिल जाएगा|
और भी पढ़े – Raipur City – छत्तीसगढ़ की राजधानी का जानकारी 2023
Table of Contents
Bhui Phore Shivling कैसे निकला
इस मंदिर के पुजारी और मंदिर के जानकार का मानना है कि यहां मंदिर लगभग 200 साल पुराना मंदिर माना जाता है वहां के पंडित ने बताया कि यह जो शिवलिंग है वह नारियल से भी छोटा आकार में निकलना शुरू हुआ अगर इसके इतिहास के बारे में जाना जाए तो यहां जो शिवलिंग है वह गुरुवा के समीप मिला था जिसको उसे समय के उसे क्षेत्र के जो दो जमींदार हैं|
उन्होंने इसका मंदिर का निर्माण करवाया आज के समय में यह मंदिर बहुत ही विशाल और भाव कीटों के कारण बहुत ही मशहूर हो गया है ऐसा भी माना जाता है कि उसे समय के जो दौड़ थे उनको सपने में यह मंदिर का निर्माण करने का स्वप्न आया था इसलिए उन्होंने इस भोजपुर शिवलिंग मंदिर का भाव और विशाल मंदिर का निर्माण करवाया हालांकि जिस समय इसका जिस समय इसको देखा गया था उसे समय मंदिर का निर्माण नहीं कराया गया था बाद में आगे चलकर इसका निर्माण कराया गया था|
भुई फोड़ शिवलिंग के समय शासन काल
भुई फोड़ शिवलिंग या शिवलिंग के शासनकाल के बारे में बात किया जाए तो उसे समय की जो शासक थे वह गांव में लोधी राजवंश और ऐसे बहुत सारे जो शासक थे वह उसे क्षेत्र में शासन करते थे ऐसा माना जाता है कि वह इतने बड़े राजा नहीं थे लेकिन गांव के जो जमीदार यू इस तरह में शासन करते थे |
यह जो क्षेत्र है वह दुर्ग से लगभग 21 किलोमीटर दूर है ऐसा देखा गया है कि यहां उसे समय पानी की समस्या थी तो वहां के जो जमींदार थे उन्होंने उसे मंदिर के समीप एक कुआं खुदवाया था जो कि आज भी है वहां के जो पुजारी हैं उन्होंने यह भी बताया कि यह मंदिर में उनके जो परिवार की तीसरी पीढ़ी तक अभी भी पूजा कर रहे हैं
भुई फोड़ शिवलिंग मंदिर की श्रद्धा और आस्था
भुई फोड़ शिवलिंग मंदिर की श्रद्धा और आस्था को देखा जाए तो यहां पर हर दिन श्रद्धालुओं का बहुत ही ज्यादा भीड़ देखा जाता है साथ ही यहां पर लोग अपनी मनोकामना पूरा करने के लिए आते हैं ऐसा भी माना जाता है कि यहां पर संतान प्राप्ति नौकरी से संबंधित जो श्रद्धालु है वह अपनी मनोकामना के लिए इस मंदिर में आते हैं यहां इस मंदिर की जानकारी यह भी बताते हैं कि यह मंदिर उनकी मनोकामना को पूर्ण करती हैं |
और भी पढ़े – https://todaycgnews.com/lavanya-das-manikpuri-biography-chhattisgarh/
भगवान शिव की जो शिवलिंग है वहां अपने पहले के आकार के मुकाबले आज बहुत बड़ा है साथ ही वहां के जो श्रद्धालु हैं वह बताते हैं कि यह जो शिवलिंग है वह हर समय थोड़ा-थोड़ा अपने आकार में वृद्धि कर रहा है जो देखने में कई लोगों को अंधविश्वास लग सकता है लेकिन मन में आस्था और विश्वास से भगवान शिव की शिवलिंग अपने आकार के मुकाबले प्रतिदिन वृद्धि कर रहा है
Bhui Phore Shivling कँहा हैं
भुई फोड़ शिवलिंग छत्तीसगढ़ राज्य की दुर्ग भिलाई क्षेत्र में स्थित है जो की दुर्ग से लगभग 21 किलोमीटर दूर कोरिया गांव में स्थित है जहां पर इस शिवलिंग का भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है|