Raipur city : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बारे में अगर देखा जाए तो ऐसी बहुत सारी बातें हैं जो आमतौर पर कई लोग नहीं जानते हैं इन्हीं बातों में से एक ही रायपुर शहर खारुन नदी और महानदी के बीच स्थित है जो की सबसे बड़ा शहर है वही रायपुर जिला के साथ-साथ संभाग भी है प्रशासनिक क्षेत्र होने के साथ यहां औद्योगिक क्षेत्र, पर्यटन स्थल, और दार्शनिक स्थल के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है सबसे अधिक तौर पर देखा जाए तो यहां पर मानव निर्मित जंगल सफारी बहुत चर्चित है।
और भी पढ़े – न्यायधानी क्षेत्र बिलासपुर सिटी की अनसुनी कहानी 2023
Table of Contents
रायपुर का क्षेत्रफल – Raipur City
रायपुर की क्षेत्रफल की बात किया जाए तो यहां पर मेट्रो शहर में लगभग 375 स्क्वायर किलोमीटर का क्षेत्रफल ,नगर निगम के तहत 225 स्क्वायर किलोमीटर का क्षेत्रफल और पूरा रायपुर जिला 2892 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है, रायपुर शहर की भौगोलिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो दो नदियों के बीच स्थित है प्रशासनिक क्षेत्र होने के साथ यहां की शिक्षा व्यवस्था भी बहुत उत्तम है
रायपुर की जनसंख्या-
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जनसंख्या की बात किया जाए तो यहां पर लगभग 26 लाख लोग निवास करते हैं जिसमें से 18 लाख मेट्रो शहर में निवास करते हैं| रायपुर भारत देश का 33 बड़ा शहर है, साथी छत्तीसगढ़ का पहला बड़ा शहर है यहां की अधिकता जनसंख्या गांव में निवास करते हैं वहीं 60 से 65% लोग शहर में रहना पसंद करते हैं| रायपुर शहर की लिंगानुपात की बात किया जाए तो 1000 पुरुष पर 963 महिलाएं हैं जो की 1200 स्क्वायर किलोमीटर की आबादी में रहते हैं|
और भी पढ़े – Chhattisgarh ke amir logo ki list 2023
रायपुर से संबंधित और कुछ तथ्य-
रायपुर जिला 8 तहसीलों से बना हुआ है, जिसके अंतर्गत रायपुर, तिल्दा ,आरंग, अभनपुर, गोबरनापारा, धरसीवा, खरोरा, हसौद है वहीं अगर रायपुर जिले के को स्पर्श करते हुए जिलों के नाम अगर देखा जाए तो यहां पर दुर्ग ,बेमेतरा, बालोद, महासमुंद ,गरियाबंद और धमतरी जिला स्पर्श करते हैं| रायपुर जिले में ही महादेव घाट और फन वर्ल्ड फेयर मेला आयोजित किया जाता है जो कि पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत ही चर्चित वाला मेला माना जाता है हर साल की तरह यहां पर मेला का आयोजन किया जाता है
जंगल सफारी- नंदनवन
अटल नगर के समीप स्थित एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित या कृत्रिम सफारी नंदनवन जंगल सफारी को माना जाता है यह सफारी बहुत ही रोमांचक और आनंद पूर्ण होता है क्योंकि यहां पर आपको अनेक प्रकार के जानवर देखने को मिलेगा |जिसमें से सबसे चर्चित बारहसिंगा, शेर, भालू, बंदर ,वन भैंसा इस तरह के तमाम जीव जंतु आपको इस जंगल सफारी के अंतर्गत देखने को मिल जाएगा| उचित सफारी की व्यवस्था सही तरीके से सुवास्थित जंगल सफारी इस कारण से यह जंगल सफारी बहुत ही प्रसिद्ध है ,रहने के लिए आसपास में होटल और साफ सुथरा के मामले में बहुत ही अच्छा है।
रायपुर में प्रसिद्ध स्थल के नाम-
राजधानी रायपुर की राजभवन मार्ग में स्थित महंत घासीदास संग्रहालय जहां पर आपको छत्तीसगढ़ से सबसे संबंधित सांस्कृतिक धरोहर ,प्राचीन मंदिर, कला एवं संस्कृति से संबंधित संग्रह संग्रह देखने को मिलता है |वही दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम और भारत देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम शहीद वीर नारायण सिंह यही रायपुर में आपको देखने को मिलता है|
अपने धार्मिक स्थल के कारण प्रसिद्ध आरंग जिसे मंदिरों की नगरी कहा जाता है, यह भी आपको रायपुर में ही देखने को मिलेगा औद्योगिक क्षेत्र में आपको उरला, भानपुरा ,अभनपुर ,सिलतरा यह सभी जगह देखने को मिलता है वही हम आपको बता दें कि अटल नगर जिसे मानव निर्मित इंटीग्रेटेड सिटी भी कहा जाता है जो की महानदी के किनारे स्थित है| और रायपुर को सिटी ऑफ फ्लावर भी कहा जाता है|