Friday, September 13, 2024
Home Bilaspur Bilaspur District information - न्यायधानी क्षेत्र बिलासपुर सिटी की अनसुनी कहानी 2023

Bilaspur District information – न्यायधानी क्षेत्र बिलासपुर सिटी की अनसुनी कहानी 2023

Bilaspur District information: छत्तीसगढ़ के ऐसे जिले के बारे में जो बहुत कम लोग जानते हैं जो अरपा नदी के तट के किनारे स्थित है जिसे न्याय धानी के नाम से भी जाना जाता है हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के दूसरे बड़े जिले का बारे में जिसे बिलासपुर कहा जाता है जो अपनी दार्शनिक स्थलों के कारण, चावल उत्पादन के कारण साथ ही साथ कोसा उद्योग के लिए बहुत प्रसिद्ध है ।बिलासपुर जिले के बारे में ऐसे से जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगा|

और भी पढ़े – गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे Mata Kuwari के दर्शन को पंचमी के दिन

बिलासपुर का प्रशानिक क्षेत्रफल – Bilaspur District information

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले को बिलासा नगरी के नाम से भी जाना जाता है जो अपनी प्रसाद प्रशासनिक क्षेत्रफल के कारण भी बहुत ही प्रसिद्ध है न्यायधानी होने के साथ-साथ यहां का क्षेत्रफल जो की मेट्रो सिटी के अंतर्गत देखा जाए तो 305 वर्ग किलोमीटर है और निगम के तहत 205 वर्ग किलोमीटर है साथी जिला की दृष्टिकोण से देखा जाए तो 3508 वर्ग किलोमीटर की क्षेत्रफल में बिलासपुर जिला फैला हुआ है

बिलासपुर का इतिहास – Histroy of Bilaspur

बिलासा नगरी के नाम से जाने वाला बिलासपुर जिला के इतिहास के बारे में जाना जाए तो यहां लगभग 450 वर्ष पुराना शहर माना जाता है जो की अरपा नदी किनारे स्थित है वही अरपा नदी जो अभी तक बह रहा है ऐसा माना जाता है कि यह मछवारो की बस्ती और मराठा शासन की बस्ती था ।लेकिन कई इतिहासकारों का मानना है कि यह मछुआरों की देन है जहां पर एक मत्स्य बिलासा जिन्होंने रतनपुर के राजा की जान बचाया था इसलिए रतनपुर के राजा ने उसे क्षेत्र को बिलासपुर के नाम से घोषित कर दिया था|

Bilaspur Vs Raipur का तुलना

बिलासपुर और रायपुर की तुलना किया जाए तो विशेष तौर पर अपने स्थान पर दोनों ही बेहतर है लेकिन जिस समय छत्तीसगढ़ की राजधानी का चुनाव करना था उसे समय बिलासपुर की सार्वजनिक वाहन व्यवस्था सड़क व्यवस्था अच्छा नहीं था इस कारण से राजधानी रायपुर को घोषित कर दिया था लेकिन रायपुर की तुलना में अब बिलासपुर कहीं बेहतर हो चुका है जो कि छत्तीसगढ़ में बिलासपुर एकमात्र जिला है ,

Bilaspur District information

जहां पर केंद्रीय विश्वविद्यालय राज्य का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन राज्य का सबसे बड़ा एनटीपीसी और औद्योगिक केंद्र बिलासपुर में स्थित है साथ ही साथ चिड़ियाघर की बात किया जाए तो रायपुर की तुलना में बिलासपुर में बेहतर व्यवस्था देखा जाता है रेप बिलासपुर में स्थित मेंटल हॉस्पिटल जो राज्य का सबसे बड़ा माना जाता है साथ यहां पर एशिया का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय भी स्थित है

बिलासपुर के पर्यटन स्थल / दार्शनिक स्थल के बारे

बिलासपुर के पर्यटन स्थल या दार्शनिक स्थल के बारे में बात किया जाए तो बिलासपुर में ऐसे कई दार्शनिक स्थल हैं जहां पर उच्च व्यवस्था के कारण यहां बहुत अधिक मात्रा में लोग इकट्ठा होते हैं जिनमें से चिड़ियाघर के नाम या जू पार्क में सबसे बेहतर कारण पिंडारी है साथ ही उसी के समीप 7 वंडर पार्क भी स्थित है जहां पर आपको दुनिया के साथ अजूबों में सुमार स्तंभ देखने को मिल जाएगा वहीं कोर्ट में सुंदर भी बहुत प्रसिद्ध है और बिलासा ताल साथ ही साथ अर्पा रिवर व्यू जो की अर्पण अधिक के किनारे स्थित है साथ ही गुरु घासीदास के जैद खान गिरोधपुरी का धाम बिलासपुर में ही स्थित है|

बिलासपुर की शिक्षा व्यवस्था – Bilaspur District information

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की शिक्षा व्यवस्था की बात किया जाए तो यहां पर अनेक स्कूल कॉलेज स्थित है जिनमें से इंजीनियरिंग कॉलेज साथ ही उच्च शिक्षा के लिए बिलासपुर यूनिवर्सिटी भी इसी जिला में स्थित है साथ ही अन्य शिक्षा विभाग के लिए प्रशासनिक विभाग बिलासपुर में ही स्थित है बिलासपुर के शिक्षा व्यवस्था की बात किया जाए तो वह अन्य चीजों की तुलना में कई बेहतर माना जाता है

RELATED ARTICLES

LPG Gas Price: BJP ने किया था ₹450 में गैस सिलेंडर का वादा, अब केंद्र ने किया इनकार, क्या यह चुनावी जुमला था ?

LPG Gas Price: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कई गारंटियां दी थीं। उनमें से एक गारंटी यह भी...

Hinglaj Mata की कहानी Part -4 अनसुनी सच्चाई

नेगानार गांव राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक ३० के पास बसा हुआ है, Hinglaj Mata की कहानी गांव का बसाहट कई पीढ़ियो से...

Hinglaj Mata की कहानी Part -3 मां दंतेश्वरी माता

सुदरादई माता मुरिया जनजाति के लोग सेवा आरती करते है, Hinglaj Mata, मां दंतेश्वरी माता के पीछे पीछे वारंगल से आये और...
- Advertisment -

Most Popular

Eminem – Stronger Than I Was

We woke reasonably late following the feast and free flowing wine the night before. After gathering ourselves and our packs, we...

Dj Dark – Chill Vibes

We woke reasonably late following the feast and free flowing wine the night before. After gathering ourselves and our packs, we...

Leona Lewis – Bleeding Love (Dj Dark & Adrian Funk Remix)

We woke reasonably late following the feast and free flowing wine the night before. After gathering ourselves and our packs, we...

Silicon Valley Guru Affected by the Fulminant Slashed Investments

We woke reasonably late following the feast and free flowing wine the night before. After gathering ourselves and our packs, we...

Recent Comments